भवानी ऐसे लड़े जैसे लंका में लड़े हनुमान

भवानी ऐसे लड़े जैसे लंका में लड़े हनुमान

सोने की थाली में भोजन परोसे
भवानी ऐसे जेवें जैसे लंका में जेवें हनुमान
भवानी ऐसे लड़े जैसे लंका में लड़े हनुमान

सोने के लोटा गंगाजल पानी
भवानी ऐसे पीवें जैसे लंका में पीवें हनुमान
भवानी ऐसे लड़े जैसे लंका में लड़े हनुमान

चंदा की चांदनी में चॉपर बिछाए 
भवानी ऐसे खेलें जैसे लंका में खेलें हनुमान
भवानी ऐसे लड़े जैसे लंका में लड़े हनुमान

फूला निवारी के सेजा सजाये  
भवानी ऐसे सोयें जैसे लंका में सोयें हनुमान
भवानी ऐसे लड़े जैसे लंका में लड़े हनुमान

Comments

Popular posts from this blog

सब देवों ने फूल बरसाये, महाराज गजानन आये

हे सिंहवाहिनी जगदम्बे

हे ज्योति रूप ज्वाला माँ, तेरी ज्योति सबसे न्यारी है

पीले सिंहों पे सवार मइया ओढ़े चुनरी

अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली