Posts

Showing posts with the label Shiv Prarthna

चांदी का त्रिशूल कमण्डल सोने का

Image
चांदी का त्रिशूल कमण्डल सोने का रूप सुहाना जाय शंकर भोले का मैं जब-जब तुझको देखू तेरी जटा में गंगा सोहे मैं पूजा करुँ तुम्हारी - हो - तुम्हारी जाऊं मैं बलिहारी कमण्डल सोने का रूप सुहाना जाय शंकर भोले का मैं जब-जब तुझको देखू तेरे माथे में चंदा सोहे मैं पूजा करुँ तुम्हारी - हो - तुम्हारी जाऊं मैं बलिहारी कमण्डल सोने का रूप सुहाना जाय शंकर भोले का मैं जब-जब तुझको देखू तेरे गले में सर्प की माला मैं पूजा करुँ तुम्हारी - हो - तुम्हारी जाऊं मैं बलिहारी कमण्डल सोने का रूप सुहाना जाय शंकर भोले का मैं जब-जब तुझको देखू तेरे तन में भस्म रमी है मैं पूजा करुँ तुम्हारी - हो - तुम्हारी जाऊं मैं बलिहारी कमण्डल सोने का रूप सुहाना जाय शंकर भोले का मैं जब-जब तुझको देखू तेरे साथ में गौरा प्यारी मैं पूजा करुँ तुम्हारी - हो - तुम्हारी जाऊं मैं बलिहारी कमण्डल सोने का रूप सुहाना जाय शंकर भोले का 

सीता बालू के बने भोलेनाथ

सीता बालू के बने भोलेनाथ ढार आई गंगा जल से। पहला वचन जब सीता ने माँगा दीये-दीये  है कौशल्या जैसी सास ससुर राजा दशरथ से। सीता बालू के बने भोलेनाथ .... दूजा वचन जब सीता ने माँगा दीये-दीये  है  शिवशंकर जैसे जेठ जेठानी माता पार्वती। सीता बालू के बने भोलेनाथ .... तीजा वचन जब सीता ने माँगा दीये-दीये  है सुभद्रा जैसी ननद नन्दोई राजा अर्जुन से।  सीता बालू के बने भोलेनाथ .... चौथा वचन जब सीता ने माँगा दीये-दीये  है पति भगवान देवर भैया लक्ष्मण से। सीता बालू के बने भोलेनाथ .... Video के लिए कृपया नीचे दिए गए मेरे Youtube Channel की लिंक में क्लिक करें और Subscribe करें- https://www.youtube.com/channel/UCmXMH5vIfHTWbh2sHqmxoUw/?sub_confirmatiom=1

शिव-प्रार्थना

Image
बम भोले घट-घट वासी दर्श दिखा दो कैलाशी। दीनानाथ कहाते हो दीनों को अपनाते हो महादेव गिरिजा वासी दर्श दिखा दो कैलाशी। मन की चिंता आप हरो तन की बाधा दूर करो भूल ना जाना अविनाशी दर्श दिखा दो कैलाशी। Video के लिए कृपया नीचे दिए गए मेरे Youtube Channel की लिंक में क्लिक करें और Subscribe करें- https://www.youtube.com/channel/UCmXMH5vIfHTWbh2sHqmxoUw/?sub_confirmatiom=1