काले-काले नाग वाला काले जटों वाला है
काले-काले नाग वाला काले जटों वाला है भूत-प्रेत संग लिए दूल्हा बना आता है नारद के वचनों से आय गयी वर मइया मैं तो गयी डर...... देखो जैसा दूल्हा है वैसे ही बाराती हैं कोई बिन पैरा - बिन पैरों के संगाती हैं काले नाग लपेटे देखो वो ही विषधर मइया मैं तो गयी डर...... दूल्हा देख मैना मारी है गुहारी शादी नहीं करूँ चाहे रहे गौरा कुंवारी उमा की किस्मत में लिखा यही वर मइया मैं तो गयी डर......