Posts

Showing posts with the label Tridev

झूल रहे पलना ब्रह्मा विष्णु शिवज्ञानी

झूल रहे पलना ब्रह्मा विष्णु शिवज्ञानी - २ काहे का पलना बना काहे की डोरी हाय को जो झूला झूले झुलाये महारानी। झूल रहे पलना.... सोने का पलना बना रेशम की डोरी त्रिदेव झूले झूला झुलाये महारानी। झूल रहे पलना.... उमा, रमा, ब्रह्माणी तीनो रानी हाय पतियों को लौटा दो तो होगी मेहरबानी। झूल रहे पलना.... माँग मेरी खाली, मइया माँग को सजा दो हाय नइया पार लगा दो तो होगी मेहरबानी। झूल रहे पलना....

मइया आये तेरे द्वार, भिक्षा माँगे हाथ पसार

मइया आये तेरे द्वार, भिक्षा माँगे हाथ पसार ब्रह्मा विष्णु शिवशंकर खड़े हैं द्वार पर भूख लगी है मइया भोजन करा दो नहीं तो साफ़  करो इनकार देखें दूसरे का द्वार ब्रह्मा विष्णु शिवशंकर खड़े हैं द्वार पर प्यास लगी है मइया पानी पिला दो नहीं तो साफ़  करो इनकार देखें दूसरे का द्वार ब्रह्मा विष्णु शिवशंकर खड़े हैं द्वार पर नींद लगी है मइया सेज सजा दो नहीं तो साफ़  करो इनकार देखें दूसरे का द्वार ब्रह्मा विष्णु शिवशंकर खड़े हैं द्वार पर Video के लिए कृपया नीचे दिए गए मेरे Youtube Channel की लिंक में क्लिक करें और Subscribe करें- https://www.youtube.com/channel/UCmXMH5vIfHTWbh2sHqmxoUw/?sub_confirmatiom=1