Posts

Showing posts from November, 2018

जन्मे हैं आज मथुरा जल का आधार बनके

जन्मे हैं आज मथुरा जल का आधार बनके गोकुल को जा रहे हैं यशोदा का प्यार बनके..... वशुदेव देवकी पर विपदा घड़ी थी हाथों में हथकड़ी थी, पग बेड़िया पड़ी थी काली घटा से बरसे, रिम-झिम फुहार बनके गोकुल को जा रहे हैं यशोदा का प्यार बनके.....  पल में प्रलय सी करके, शिशु का स्वरुप धरके माता-पिता को अपने बंधन से मुक्त करके कंश के लिए तुम कोठित कुठार बनके गोकुल को जा रहे हैं यशोदा का प्यार बनके..... 

ज्ञान हुआ प्रह्लाद भक्त को , राज-पाठ तज डाले

ज्ञान हुआ प्रह्लाद भक्त को राज-पाठ तज डाले, हाय राम हमारे .... जब राजा ने गुरु बुलवाये पढ़न हेतु प्रह्लाद पठाये पंडित बोले मुनि विज्ञानी राम-राम रट डाले, हाय राम हमारे .... जब राजा ने बहन बुलवाई  जलन हेतु प्रह्लाद पठाये जलती अग्नि में जली होलिका प्रह्लाद जलन नहीं पाये, हाय राम हमारे ....

प्रह्लाद कहे सुन ले मइया, मैं राम नाम नहीं भूलूंगा

प्रह्लाद कहे सुन ले मइया मैं राम नाम नहीं भूलूंगा ... जब मेरे पिता ने मेरे को, ऊँचे पर्वत से फेंका था भगवन की ऐसी महिमा थी, फूलों की सेज सजाई थी प्रह्लाद कहे सुन ले मइया, मैं राम नाम नहीं भूलूंगा ... जब मेरे पिता ने मेरे को, बहती जलधार में छोड़ा था भगवन की ऐसी महिमा थी, कागज की नाव बनाई थी प्रह्लाद कहे सुन ले मइया, मैं राम नाम नहीं भूलूंगा ... जब मेरे पिता ने मेरे को, जलते खम्भे से बाँधा था भगवन की ऐसी महिमा थी, नरसिंह अवतार बनाया था प्रह्लाद कहे सुन ले मइया, मैं राम नाम नहीं भूलूंगा ...