Posts

Showing posts with the label durga maa song

कौन दिशा में माँ का बना है मन्दिर

कौन दिशा में माँ का बना है मन्दिर - २ माथे मैया के बेंदी सोहे - २ हो-हो-हो बेंदी की झलक - २ जरा देखन दे - जरा देखन दे कानों मैया के कुण्डल सोहे - २ हो-हो-हो कुण्डल की झलक - २ जरा देखन दे - जरा देखन दे हाथों मैया के कंगन सोहे - २ हो-हो-हो कंगन की झलक - २ जरा देखन दे - जरा देखन दे पैरों मैया के पायल सोहे - २ हो-हो-हो पायल की झलक - २ जरा देखन दे - जरा देखन दे 

काली लट लटकाये काली तू कहाई है, शेरों पे सवार शेरों वाली कहाई है

काली लट लटकाये काली तू कहाई है शेरों पे सवार शेरों वाली कहाई है भक्तों की लाज बचाये रे मेरी माँ भवानी मइया के द्वारे एक अन्धा पुकारे अन्धा पुकारे कुछ सोचे विचारे अन्धे को नैना दिलाये रे मेरी माँ भवानी भक्तों की लाज बचाये रे मेरी माँ भवानी मइया के द्वारे एक बालक पुकारे बालक पुकारे कुछ सोचे विचारे बालक को विद्या दिलाये रे मेरी माँ भवानी भक्तों की लाज बचाये रे मेरी माँ भवानी मइया के द्वारे एक कन्या पुकारे कन्या पुकारे कुछ सोचे विचारे कन्या को घर-वर दिलाये रे मेरी माँ भवानी भक्तों की लाज बचाये रे मेरी माँ भवानी मइया के द्वारे तेरे भक्त पुकारे भक्त पुकारे कुछ सोचे विचारे भक्तों को दर्शन दिलाये रे मेरी माँ भवानी भक्तों की लाज बचाये रे मेरी माँ भवानी

अम्बे मइया का पहाड़, लांग सीढ़िया हजार

अम्बे मइया का पहाड़, लांग सीढ़िया हजार दर्शन करने को आयी मैं आयी तेरे द्वार पहले पहर मइया कन्या जैसी लागे गोदी में उठा लो कितनी प्यारी-प्यारी लागे देखो माँ का दरबार हुआ कैसा चमत्कार दर्शन करने को आयी मैं आयी तेरे द्वार..... दूजे पहर मइया दुल्हन जैसी लागे डोली में बिठा दो कितनी प्यारी-प्यारी लागे देखो माँ का दरबार हुआ कैसा चमत्कार दर्शन करने को आयी मैं आयी तेरे द्वार..... तीजे पहर मइया देवी जैसी लागे मंदिर में बिठा दो कितनी प्यारी-प्यारी लागे देखो माँ का दरबार हुआ कैसा चमत्कार दर्शन करने को आयी मैं आयी तेरे द्वार.....

मेरी अम्बे मेरी ज्वाला मेरा उद्धार करो माँ

मेरी अम्बे मेरी ज्वाला मेरा उद्धार करो माँ हमको दर्शन देने का जरा उपकार करो माँ मेरा दिल बेचैन है माँ दरश के लिए.... एक अंधा खड़ा माँ तेरे द्वार पर रो-रो के गया है वो अब हार कर उसे नैना दे दो उम्र भर के लिए मेरा दिल बेचैन है माँ दरश के लिए.... एक बालक खड़ा माँ तेरे द्वार पर रो-रो के गया है वो अब हार कर उसे विद्या दे दो उम्र भर के लिए मेरा दिल बेचैन है माँ दरश के लिए.... एक कन्या खड़ी माँ तेरे द्वार पर रो-रो के गयी है वो अब हार कर उसे घर-वर दे दो उम्र भर के लिए मेरा दिल बेचैन है माँ दरश के लिए.... एक भक्त खड़ा माँ तेरे द्वार पर रो-रो के गया है वो अब हार कर उसे दर्शन दे दो उम्र भर के लिए मेरा दिल बेचैन है माँ दरश के लिए.... Video के लिए कृपया नीचे दिए गए मेरे Youtube Channel की लिंक में क्लिक करें और Subscribe करें- https://www.youtube.com/channel/UCmXMH5vIfHTWbh2sHqmxoUw/?sub_confirmatiom=1

भवानी ऐसे लड़े जैसे लंका में लड़े हनुमान

भवानी ऐसे लड़े जैसे लंका में लड़े हनुमान सोने की थाली में भोजन परोसे भवानी ऐसे जेवें जैसे लंका में जेवें हनुमान भवानी ऐसे लड़े जैसे लंका में लड़े हनुमान सोने के लोटा गंगाजल पानी भवानी ऐसे पीवें जैसे लंका में पीवें हनुमान भवानी ऐसे लड़े जैसे लंका में लड़े हनुमान चंदा की चांदनी में चॉपर बिछाए  भवानी ऐसे खेलें जैसे लंका में खेलें हनुमान भवानी ऐसे लड़े जैसे लंका में लड़े हनुमान फूला निवारी के सेजा सजाये   भवानी ऐसे सोयें जैसे लंका में सोयें हनुमान भवानी ऐसे लड़े जैसे लंका में लड़े हनुमान

द्वारे तिहारे बड़ी भीड़ हो जगदम्बे-अम्बे

द्वारे तिहारे बड़ी भीड़ हो जगदम्बे-अम्बे मैया द्वारे तेरे कन्या पुकारे कन्या को योग्य वर देव मेरी जगदम्बे अम्बे द्वारे तिहारे बड़ी भीड़ हो जगदम्बे-अम्बे मैया द्वारे तेरे बांझन पुकारे बांझन की गोद भर देव मेरी जगदम्बे अम्बे द्वारे तिहारे बड़ी भीड़ हो जगदम्बे-अम्बे मैया द्वारे तेरे निर्धन पुकारे निर्धन के भंडार भर देव मेरी जगदम्बे अम्बे द्वारे तिहारे बड़ी भीड़ हो जगदम्बे-अम्बे मैया द्वारे तेरे भक्त पुकारे भक्तों को दर्शन देव मेरी जगदम्बे अम्बे द्वारे तिहारे बड़ी भीड़ हो जगदम्बे-अम्बे Video के लिए कृपया नीचे दिए गए मेरे Youtube Channel की लिंक में क्लिक करें और Subscribe करें- https://www.youtube.com/channel/UCmXMH5vIfHTWbh2sHqmxoUw/?sub_confirmatiom=1

आपको पुकारें हम बार-बार माँ

Image
आपको पुकारें हम बार-बार माँ शीघ्र चली आना होके सिंह पे सवार माँ लाल चुनरिया मइया लाल-लाल चोला लाल फूलों के सोहे गले में हार माँ।  शीघ्र चली आना .... भवँर बीच है नइया हमारी कर दो दया अब मइया हमारी तेरा सहारा हमको - २ तेरा ही आधार माँ।  शीघ्र चली आना ....  Video के लिए कृपया नीचे दिए गए मेरे Youtube Channel की लिंक में क्लिक करें और Subscribe करें- https://www.youtube.com/channel/UCmXMH5vIfHTWbh2sHqmxoUw/?sub_confirmatiom=1

हे सिंहवाहिनी जगदम्बे

Image
हे सिंहवाहिनी जगदम्बे , तेरा ही एक सहारा है। मेरी विपदाएं दूर करो और कृपा दृष्टि इस ओर करो संकट के बीच घिरे हैं माँ आशा से तुम्हें पुकारा है।  हे सिंहवाहिनी जगदम्बे ... कुमकुम अक्षत और पुष्पों से नैवैद्य धूप और अर्चन से नित तुम्हें रिझाया करते हैं क्यों अब तक नहीं उबारा है।  हे सिंहवाहिनी जगदम्बे ... भव बाधायें हरने वाली जन-जन की बाधा हरती हो मेरी भी बाधाएँ  हरना जगजननी काम तुम्हारा है।  हे सिंहवाहिनी जगदम्बे ... कौमारी सरस्वती तुम हो वैषणवी तुम्हीं ब्रह्माणी हो कर शंख चक्र और पदम् लिए लक्ष्मी भी रूप तुम्हारा है।  हे सिंहवाहिनी जगदम्बे ... जब-जब मानव पर कष्ट पड़ा तब-तब तुमने औतार लिया हे कल्याणी हे ब्रह्माणी इन्द्राणी रूप तुम्हारा है।  हे सिंहवाहिनी जगदम्बे ... था शुम्भ निशुम्भ असुर मारा और रक्तबीज का रक्त पिया हे सिद्धवदी हे गौरी माँ काली भी रूप तुम्हारा है।  हे सिंहवाहिनी जगदम्बे ... दुर्लोचन को तुमने मारा महिषासुर तुमने संहारा हे सिंहवाहिनी अष्टभुजी नवदुर्गे रूप तुम्हारा है।  हे सिंहवाहिनी जगदम्बे ... जब वैश्...