काली लट लटकाये काली तू कहाई है, शेरों पे सवार शेरों वाली कहाई है

काली लट लटकाये काली तू कहाई है
शेरों पे सवार शेरों वाली कहाई है
भक्तों की लाज बचाये रे मेरी माँ भवानी

मइया के द्वारे एक अन्धा पुकारे
अन्धा पुकारे कुछ सोचे विचारे
अन्धे को नैना दिलाये रे मेरी माँ भवानी
भक्तों की लाज बचाये रे मेरी माँ भवानी

मइया के द्वारे एक बालक पुकारे
बालक पुकारे कुछ सोचे विचारे
बालक को विद्या दिलाये रे मेरी माँ भवानी
भक्तों की लाज बचाये रे मेरी माँ भवानी

मइया के द्वारे एक कन्या पुकारे
कन्या पुकारे कुछ सोचे विचारे
कन्या को घर-वर दिलाये रे मेरी माँ भवानी
भक्तों की लाज बचाये रे मेरी माँ भवानी


मइया के द्वारे तेरे भक्त पुकारे
भक्त पुकारे कुछ सोचे विचारे
भक्तों को दर्शन दिलाये रे मेरी माँ भवानी
भक्तों की लाज बचाये रे मेरी माँ भवानी

Comments

Popular posts from this blog

सब देवों ने फूल बरसाये, महाराज गजानन आये

हे सिंहवाहिनी जगदम्बे

हे ज्योति रूप ज्वाला माँ, तेरी ज्योति सबसे न्यारी है

पीले सिंहों पे सवार मइया ओढ़े चुनरी

अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली