Posts

Showing posts with the label Ganpati Prarthna

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा

Image
श्री गणेश आरती  जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा | माता जिनकी पार्वती पिता महादेवा || जय. ||  फूल चढ़े पान चढ़े और चढे मेवा |  लड्डून के भोग लगे संत करे सेवा || जय. || एकदंत दयामंत चार भुजा धारी |  मस्तक सिंदूर सोहै मूस की सवारी || जय. || अंधन को आँख देत निर्धन को माया |  बांझन को पुत्र देत कोढ़न को काया || जय. || दीनन की लाज रखो शम्भु सुतवारी |  कामना को पूरा करो जाऊं बलिहारी || जय. || जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा |  माता जिनकी पार्वती पिता महादेवा || जय. ||

जय देव जय देव / जय जय जी गणराज विद्यासुखदाता

Image
जय जय जी गणराज विद्यासुखदाता धन्य तुम्हारो दर्शन मेरा मत रमता जय देव जय देव अष्ट सिधि दासी संकट को बैरी विघ्न विनाशन मंगल मूरत अधिकारी कोटि सूरज प्रकाश ऐसे छबी तेरी गंडस्थल मद्मस्तक झूल शशि बहरी जय जय जय जय जय जय जय जी गणराज विद्यासुखदाता धन्य तुम्हारो दर्शन मेरा मत रमता जय देव जय देव भावभगत से कोई शरणागत आवे संतति संपत्ति सबही भरपूर पावे ऐसे तुम महाराज मोको अति भावे गोसावीनंदन निशिदिन गुण गावे जय जय जी गणराज विद्यासुखदाता धन्य तुम्हारो दर्शन मेरा मत रमता जय देव जय देव

जय देव जय देव / सुखकर्ता दुखहर्ता

Image
जय देव जय देव,  जय मंगल मूर्ति, श्री मंगल मूर्ति  दर्शनमात्रे मनःकामना पूर्ति जय देव जय देव सुखकर्ता दुखहर्ता, वार्ता विघ्नाची नूर्वी पूर्वी प्रेम कृपा जयाची सर्वांगी सुन्दर उटी शेंदु राची कंठी झलके माल मुकताफळांची। जय देव जय देव . . . रत्नखचित फरा तुझ गौरीकुमरा चंदनाची उटी कुमकुम केशरा हीरे जडित मुकुट शोभतो बरा रुन्झुनती नूपुरे चरनी घागरिया। जय देव जय देव . . . लम्बोदर पीताम्बर फनिवर वंदना सरल सोंड वक्रतुंडा त्रिनयना दास रामाचा वाट पाहे सदना संकटी पावावे निर्वाणी रक्षावे सुरवर वंदना। जय देव जय देव . . .. शेंदुर लाल चढायो अच्छा गजमुख को दोन्दिल लाल बिराजे सूत गौरिहर को हाथ लिए गुड लड्डू साई सुरवर को महिमा कहे ना जाय लागत हूँ पद को। जय देव जय देव . . .

सब देवों ने फूल बरसाये, महाराज गजानन आये

Image
सब देवों ने फूल बरसाये, महाराज गजानन आये प्रभु कौन तुम्हारी माता है , तुम किनके लाल कहाये, महाराज गजानन आये..... प्रभु पार्वती मेरी माता है, शिवशंकर के लाल कहाये, महाराज गजानन आये..... प्रभु कौन तुम्हारी पूजा है, तुम किनके भोग लगाये, महाराज गजानन आये..... प्रभु होम-धूप मेरी पूजा है, मोदक के भोग लगाये, महाराज गजानन आये..... प्रभु कौन तुम्हारी सवारी है, तुम किनके चक्र लगाये, महाराज गजानन आये..... प्रभु मूसक मेरी तुम्हारी सवारी है, पृथ्वी के चक्र लगाये, महाराज गजानन आये..... Please 👉watch 👉subscribe 👉share 👉like & comment my YouTube channel https://youtube.com/shorts/80EC5m1ZQn4?si=d5m-W8Ru9ptSpTOy

गजानन देवा मनाऊँ कैसे-कैसे

गजानन देवा मनाऊँ कैसे-कैसे छोटा-सा मस्तक तुम्हारा गजानन शिवालय का चन्दन लगाऊँ कैसे-कैसे .... कर्ण तुम्हारे बड़े हैं गजानन शिवालय के कुण्डल पहनाऊँ कैसे-कैसे .... उदर तुम्हारा बड़ा है गजानन शिवालय का मोदक खिलाऊँ कैसे-कैसे .... चरण तुम्हारे हैं छोटे गजानन शिवालय के नूपुर पहनाऊँ कैसे-कैसे ....

गाइये गणपति जगवंदन

Image
गाइये गणपति जगवंदन शंकर सुमन भवानी के नंदन। सिद्ध सदन गजवदन विनायक कृपासिंधु सुन्दर सब लायक।  गाइये गणपति जगवंदन मोदक प्रिय मुद मंगल दाता विद्या वरिष्ठ बुद्धि विधाता।  गाइये गणपति जगवंदन माँगत तुलसीदास कर जोरे बसहु हृदय सिय मानस मोरे।  गाइये गणपति जगवंदन Video के लिए कृपया नीचे दिए गए मेरे Youtube Channel की लिंक में क्लिक करें और Subscribe करें- https://www.youtube.com/channel/UCmXMH5vIfHTWbh2sHqmxoUw/?sub_confirmatiom=1

गणपति प्रार्थना

Image
गणपति गौरा के लाल सभा में मेरी लाज रखना। छोटा सा मस्तक तुम्हारा गजानन तिलक लगाऊं महाराज। .. सभा में मेरी लाज रखना। उदर तुम्हारा बड़ा है गजानन मोदक खिलाऊं महाराज।  सभा में मेरी लाज रखना। कान तुम्हारे बड़े हैं गजानन कुण्डल पहनाऊं महाराज।  सभा में मेरी लाज रखना। पैर तुम्हारे हैं छोटे गजानन नूपुर पहनाऊं महाराज।  सभा में मेरी लाज रखना। Video के लिए कृपया नीचे दिए गए मेरे Youtube Channel की लिंक में क्लिक करें और Subscribe करें- https://www.youtube.com/channel/UCmXMH5vIfHTWbh2sHqmxoUw/?sub_confirmatiom=1