सीता बालू के बने भोलेनाथ

सीता बालू के बने भोलेनाथ
ढार आई गंगा जल से।

पहला वचन जब सीता ने माँगा
दीये-दीये  है कौशल्या जैसी सास
ससुर राजा दशरथ से। सीता बालू के बने भोलेनाथ ....

दूजा वचन जब सीता ने माँगा
दीये-दीये  है  शिवशंकर जैसे जेठ
जेठानी माता पार्वती। सीता बालू के बने भोलेनाथ ....

तीजा वचन जब सीता ने माँगा
दीये-दीये  है सुभद्रा जैसी ननद
नन्दोई राजा अर्जुन से।  सीता बालू के बने भोलेनाथ ....

चौथा वचन जब सीता ने माँगा
दीये-दीये  है पति भगवान
देवर भैया लक्ष्मण से। सीता बालू के बने भोलेनाथ ....

Video के लिए कृपया नीचे दिए गए मेरे Youtube Channel की लिंक में क्लिक करें और Subscribe करें-https://www.youtube.com/channel/UCmXMH5vIfHTWbh2sHqmxoUw/?sub_confirmatiom=1

Comments

Popular posts from this blog

सब देवों ने फूल बरसाये, महाराज गजानन आये

हे सिंहवाहिनी जगदम्बे

पीले सिंहों पे सवार मइया ओढ़े चुनरी

हे ज्योति रूप ज्वाला माँ, तेरी ज्योति सबसे न्यारी है

अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली