हनुमत तुम्हारे सहारे मैंने आज, सागर में नइया छोड़ दई

हनुमत तुम्हारे सहारे मैंने आज, सागर में नइया छोड़ दई

काहे की तेरी नाव बनी है, काहे की पतवार
ऐजी काहे की लागी जंजीर, सागर में नइया छोड़ दई.....

चन्दन की मेरी नाव बनी है, चाँदी की पतवार,
ऐजी सोने की लागी जंजीर, सागर में नइया छोड़ दई.....

कौन हैं उसमे बैठन वाले, कौन हैं खेवनहार
ऐजी कौन लगइहैं बेड़ा पार , सागर में नइया छोड़ दई.....

रामजी उसमे बैठन वाले, लक्ष्मण खेवनहार
हनुमत भइया लगइहैं बेड़ा पार , सागर में नइया छोड़ दई.....
  

Comments

  1. सुपर जय शिव महाँकाल

    ReplyDelete
  2. If you need to maximize your payouts at the slot machines, right here are|listed beneath are} some tricks to observe. They don't point out the half they've played in actively hastening that process through changes in sport know-how and dynamics. But there's something to the argument that the machines are reflective of bigger societal trends. An 1xbet attention-grabbing growth in slot machine know-how is what identified as|is called|is named} a Class II “Bingo Slot Machine”.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

सब देवों ने फूल बरसाये, महाराज गजानन आये

हे सिंहवाहिनी जगदम्बे

हे ज्योति रूप ज्वाला माँ, तेरी ज्योति सबसे न्यारी है

पीले सिंहों पे सवार मइया ओढ़े चुनरी

अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली