छोड़ आश्रम चली तू पति घर

छोड़ आश्रम चली तू पति घर
प्यारी बेटी मुझे न रुलाना - २

मैंने पाला था आँखों का तारा
सूनी कुटिया में करके गुजारा

मैं अभागा पिता हूँ तेरा
जो की घर से विदा दे रहा हूँ
बेटी ये बात मन में न लाना
प्यारी बेटी मुझे न रुलाना - २

संग सखियाँ खड़ी रो रही हैं
रो-रो के विदा दे रही हैं
बेटी इन सब को धीरज बंधाना
प्यारी बेटी मुझे न रुलाना - २

तू बनेगी महलों की रानी
तुझे मिलेगा सम्राट राजा
सेवा करना सास-ससुर की
सेवा करके धर्म तू निभाना
प्यारी बेटी मुझे न रुलाना - २

Comments

Popular posts from this blog

सब देवों ने फूल बरसाये, महाराज गजानन आये

हे सिंहवाहिनी जगदम्बे

पीले सिंहों पे सवार मइया ओढ़े चुनरी

हे ज्योति रूप ज्वाला माँ, तेरी ज्योति सबसे न्यारी है

अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली