Posts

दशा मुझ दीन की भगवन संभालोगे तो क्या होगा

Image
दशा मुझ दीन की भगवन संभालोगे तो क्या होगा अगर चरणों की सेवा लगा लोगे तो क्या होगा मैं नामी पातकी हूँ और नामी पापहर्ता तुम ये लज्जा दोनों नामों की बचा लोगे तो क्या होगा अगर चरणों की सेवा लगा लोगे तो क्या होगा यहाँ सब लोग कहते हैं तू मेरा है तू मेरा है मैं किसका हूँ यह झगड़ा  तुम मिटा दोगे तो क्या होगा अगर चरणों की सेवा लगा लोगे तो क्या होगा अजामिल, गिद्ध, गणिका जिस दया गंगा से तैरते हैं उसी में बिंदु सा पापी मिला लोगे तो क्या होगा अगर चरणों की सेवा लगा लोगे तो क्या होगा

चांदी का त्रिशूल कमण्डल सोने का

Image
चांदी का त्रिशूल कमण्डल सोने का रूप सुहाना जाय शंकर भोले का मैं जब-जब तुझको देखू तेरी जटा में गंगा सोहे मैं पूजा करुँ तुम्हारी - हो - तुम्हारी जाऊं मैं बलिहारी कमण्डल सोने का रूप सुहाना जाय शंकर भोले का मैं जब-जब तुझको देखू तेरे माथे में चंदा सोहे मैं पूजा करुँ तुम्हारी - हो - तुम्हारी जाऊं मैं बलिहारी कमण्डल सोने का रूप सुहाना जाय शंकर भोले का मैं जब-जब तुझको देखू तेरे गले में सर्प की माला मैं पूजा करुँ तुम्हारी - हो - तुम्हारी जाऊं मैं बलिहारी कमण्डल सोने का रूप सुहाना जाय शंकर भोले का मैं जब-जब तुझको देखू तेरे तन में भस्म रमी है मैं पूजा करुँ तुम्हारी - हो - तुम्हारी जाऊं मैं बलिहारी कमण्डल सोने का रूप सुहाना जाय शंकर भोले का मैं जब-जब तुझको देखू तेरे साथ में गौरा प्यारी मैं पूजा करुँ तुम्हारी - हो - तुम्हारी जाऊं मैं बलिहारी कमण्डल सोने का रूप सुहाना जाय शंकर भोले का 

हे ज्योति रूप ज्वाला माँ, तेरी ज्योति सबसे न्यारी है

Image
हे ज्योति रूप ज्वाला माँ, तेरी ज्योति सबसे न्यारी है। हर एक जन इसका परवाना, हर एक जान इसका पुजारी है।। जय माँ शेरावाली जय माँ ज्योतावाली ...... जब कुछ भी न था इस धरती पर, तेरी ज्योति का नूर निराला था। न सूरज, चंदा, तारे थे, तेरी ज्योति का ही उजाला था। कैसी होगी तेरी ज्योति, जब सूरज एक चिंगारी है। जय माँ शेरावाली जय माँ ज्योतावाली ...... जिस घर में ज्योति जलती है, वह घर पावन हो जाता है। ज्योति से ज्योति मिल जाती, वह जग में अमर हो जाता है। यह ज्योति जीवन देती है, यह ज्योति पालनहारी है। जय माँ शेरावाली जय माँ ज्योतावाली ...... धरती का सीना चीर के माँ, पाताल लोक से आई है। इसकी लीला का अंत नहीं, कण-कण में यही समय है। निर्बल को शक्ति देती है, यह शक्ति अतुल तुम्हारी है। जय माँ शेरावाली जय माँ ज्योतावाली ......

जय अम्बे गौरी, मइया जय श्यामा गौरी

Image
जय अम्बे गौरी, मइया जय श्यामा गौरी। तुमको निशदिन ध्यावत, हरि ब्रह्मा शिव जी।। माँग सिन्दूर विराजत, टीको मृगमद को। उज्जवल से दोउ नैना, चन्द्रवदन नीको।।  जय अम्बे ..... कनक समान कलेवर, रक्ताम्बर राजे। रक्त पुष्प गल माला, कण्ठन पर साजे।।  जय अम्बे ..... केहरि वाहन राजत, खड्ग खप्पर धारी। सुर-नर-मुनि-जन सेवत, तिनके दुखहारी।।  जय अम्बे ..... कानन कुण्डल शोभित, नासाग्रे मोती। कोटिक चंद्र दिवाकर, सम राजत ज्योती।।  जय अम्बे ..... शुम्भ निशुम्भ विदारे, महिषासुर-घाती। धूम्रविलोचन नैना, निशदिन मदमाती।।  जय अम्बे ..... चण्ड मुण्ड संहारे, शोणित बीज हरे। मधु कैटभ दोउ मारे , सुर भयहीन करे।।  जय अम्बे ..... ब्रह्माणी, रुद्राणी, तुम कमला रानी। आगम-निगम-बखानी, तुम शिव पटरानी।।  जय अम्बे ..... चौंसठ योगिनि गावत, नृत्य करत भैरूँ। बाजत ताल मृदंगा, औ बाजत डमरू।।  जय अम्बे ..... तुम ही जग की माता, तुम ही हो भरता। भक्तन की दुःख हरता , सुख सम्पति करता।।  जय अम्बे ..... भुजा चार अति शोभित, वर-मुद्रा धारी। मनवांछित फल पावत, सेवत नर-नारी।।...

अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली

Image
अम्बे तू है जगदम्बे काली जय दुर्गे खप्पर वाली तेरे ही गुण गायें भारती ओ मइया हम सब उतारे तेरी आरती तेरे भक्तजनों पर मइया भीड़ पड़ी है भारी दानव दल पर टूट पड़ो माँ करके सिंहसवारी सौ-सौ सिंहों से तू बलशाली अष्ट भुजाओं वाली दुष्टों को तू ही लरकारती ओ मइया हम सब उतारे तेरी आरती नहीं मांगते धन और दौलत न चांदी और सोना हम तो मांगे माँ तेरे मन में एक छोटा कोना सबकी बिगड़ी बनाने वाली कष्ट मिटाने वाली दुखियों को दुःख से निवारती ओ मइया हम सब उतारे तेरी आरती माँ बेटे का है इस जग में बड़ा ही निर्मल नाता पूत कपूत सुने हैं पर न माता सुनी कुमाता सब पर करुणा दर्शाने वाली अमृत बरसाने वाली सतियों के सत को सवांरती ओ मइया हम सब उतारे तेरी आरती चरण शरण में खड़े तुम्हारे ले पूजा की थाली वरद हस्त सर पर रख दो माँ संकट हरने वाली माँ भरदो भक्ति रस प्याली अष्ट भुजाओं वाली भक्तों के कारज तू ही सवांरती ओ मइया हम सब उतारे तेरी आरती घड़ा पाप का भर गया माँ पहला अत्याचार आत्मा से आज माँ धरती करे पुकार बैल चढ़े शिवशंकर आये गरुण चढ़े भगवान सिंह सवारी मइया आयीं हो रही जय-जयकार ओ मइया हम सब उता...

दुश्मन का दिल घबराये रे, जहाँ भारत डट जाये

Image
दुश्मन का दिल घबराये रे, जहाँ भारत डट जाये ये भारत प्यारा भारत है, ये भारत प्यारा भारत है रहा न माँ के आगे किसी का भी अरमान चाहे हो अमरीका, चाहे पाकिस्तान हर दुश्मन माफ़ी मांगे, भारत माता के आगे हिन्द का नाम निराला अहा कभी न मिटने वाला जो भी टकराया हुआ उसका मुँह काला ये भारत प्यारा भारत है ........ हम भारत माँ के बेटे हैं सैनिक वीर जवान हम हँसते-हँसते माँ पर दे देंगे अपनी जान कौन करे गति-मंद हमें, गंगा की सौगंध हमें शत्रु से टकरायेंगे अहा तिरंगा लहरायेंगे आन पर भारत माँ की वीर भी मिट जायेंगे ये भारत प्यारा भारत है ........ कौन छीन सकता है भारत माँ की जागीर हम जान तो दे सकते हैं पर न देंगे कश्मीर बने माता के पुजारी अहा कभी न हिम्मत हारी भीम बलवान जैसे यहाँ योद्धा बलशाली ये भारत प्यारा भारत है ........ || जय हिन्द जय भारत || 

मेरे मालिक मुझे तूने सब कुछ दिया है, तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है

Image
मेरे मालिक मुझे तूने सब कुछ दिया है तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है न मिलती अगर दी हुई दात तेरी तो क्या थी ज़माने में औकात मेरी ये बन्दा तो तेरे सहारे जिया है तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है तेरी बन्दगी से मैं बन्दा हूँ मालिक तेरे ही करम से मैं जिन्दा हूँ मालिक तुम्हीं ने तो जीने के क़ाबिल किया है तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है मेरा ही नहीं तू सभी का है दाता सभी को सभी कुछ है देता दिलाता जो खाली था दामन तूने भर दिया है तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है ये जायदाद दी है ये औलाद दी है मुसीबत के हर वक्त इमदाद दी है तेरा ही दिया मैंने खाया-पिया है तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है करुणामय ने करुणा करी इतनी मुझमें यकीन ही नहीं आज होता है खुद में कि तूफ़ान में भी जलाया दिया है तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है || जय माता दी ||

हे कन्हैया बेवफ़ा तूने कदर जानी नहीं

Image
हे कन्हैया बेवफ़ा तूने कदर जानी नहीं मैं तेरी दीवानी जनम से आज भी तेरी दीवानी हूँ .... एक तो मेरे दिल में आये श्याम से जाकर मिलूँ बिन पैर बिन पंख के मुझसे उड़ा जाता नहीं मैं तेरी दीवानी जनम से आज भी तेरी दीवानी हूँ .... एक तो मेरे दिल में आये श्याम को खत ही लिखूं बिन कलम, स्याही, दवायत मुझसे लिखा जाता नहीं मैं तेरी दीवानी जनम से आज भी तेरी दीवानी हूँ .... एक तो मेरे दिल में आये श्याम से जाकर लड़ूँ बिन खता बिन बात के मुझसे लड़ा जाता नहीं मैं तेरी दीवानी जनम से आज भी तेरी दीवानी हूँ ....

कौन दिशा में माँ का बना है मन्दिर

कौन दिशा में माँ का बना है मन्दिर - २ माथे मैया के बेंदी सोहे - २ हो-हो-हो बेंदी की झलक - २ जरा देखन दे - जरा देखन दे कानों मैया के कुण्डल सोहे - २ हो-हो-हो कुण्डल की झलक - २ जरा देखन दे - जरा देखन दे हाथों मैया के कंगन सोहे - २ हो-हो-हो कंगन की झलक - २ जरा देखन दे - जरा देखन दे पैरों मैया के पायल सोहे - २ हो-हो-हो पायल की झलक - २ जरा देखन दे - जरा देखन दे 

काली लट लटकाये काली तू कहाई है, शेरों पे सवार शेरों वाली कहाई है

काली लट लटकाये काली तू कहाई है शेरों पे सवार शेरों वाली कहाई है भक्तों की लाज बचाये रे मेरी माँ भवानी मइया के द्वारे एक अन्धा पुकारे अन्धा पुकारे कुछ सोचे विचारे अन्धे को नैना दिलाये रे मेरी माँ भवानी भक्तों की लाज बचाये रे मेरी माँ भवानी मइया के द्वारे एक बालक पुकारे बालक पुकारे कुछ सोचे विचारे बालक को विद्या दिलाये रे मेरी माँ भवानी भक्तों की लाज बचाये रे मेरी माँ भवानी मइया के द्वारे एक कन्या पुकारे कन्या पुकारे कुछ सोचे विचारे कन्या को घर-वर दिलाये रे मेरी माँ भवानी भक्तों की लाज बचाये रे मेरी माँ भवानी मइया के द्वारे तेरे भक्त पुकारे भक्त पुकारे कुछ सोचे विचारे भक्तों को दर्शन दिलाये रे मेरी माँ भवानी भक्तों की लाज बचाये रे मेरी माँ भवानी