मेरे मालिक मुझे तूने सब कुछ दिया है, तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है
















मेरे मालिक मुझे तूने सब कुछ दिया है
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है

न मिलती अगर दी हुई दात तेरी
तो क्या थी ज़माने में औकात मेरी
ये बन्दा तो तेरे सहारे जिया है
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है

तेरी बन्दगी से मैं बन्दा हूँ मालिक
तेरे ही करम से मैं जिन्दा हूँ मालिक
तुम्हीं ने तो जीने के क़ाबिल किया है
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है

मेरा ही नहीं तू सभी का है दाता
सभी को सभी कुछ है देता दिलाता
जो खाली था दामन तूने भर दिया है
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है

ये जायदाद दी है ये औलाद दी है
मुसीबत के हर वक्त इमदाद दी है
तेरा ही दिया मैंने खाया-पिया है
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है

करुणामय ने करुणा करी इतनी मुझमें
यकीन ही नहीं आज होता है खुद में
कि तूफ़ान में भी जलाया दिया है
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है

|| जय माता दी ||

Comments

Popular posts from this blog

सब देवों ने फूल बरसाये, महाराज गजानन आये

हे सिंहवाहिनी जगदम्बे

हे ज्योति रूप ज्वाला माँ, तेरी ज्योति सबसे न्यारी है

पीले सिंहों पे सवार मइया ओढ़े चुनरी

अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली