अजब हैरान हूँ भगवन, तुम्हें कैसे रिझाऊँ मैं
















अजब हैरान हूँ भगवन, तुम्हें कैसे रिझाऊँ मैं
कोई वस्तु नहीं ऐसी, जिसे सेवा में लाऊँ मैं

करू किस तरह आवाहन, कि तुम मौजूद हर जगह
निरादर है बुलाने में, अगर घंटी बजाऊं मैं .....

तुम्हीं मौजूद सूरज में, तुम्हीं व्यापक हो फूलों में
भला भगवान को भगवन, पर कैसे चढ़ाऊं मैं .....

लगाया भोग है तुमको, ये है एक अपमान करना
खिलाता है जो शृष्टि को, उसे कैसे खिलाऊँ मैं .....

तेरी ज्योति से रोशन है, सूरज चाँद और तारे
यहाँ अँधेरे हैं मुझको, अगर दीपक जलाऊं मैं .....

बड़े नादान हैं वो जन , जो तेरी सूरत बनाते हैं
बनाता है जो जग को, उसे कैसे बनाऊं मैं .....

अजब हैरान हूँ भगवन, तुम्हें कैसे रिझाऊँ मैं
कोई वस्तु नहीं ऐसी, जिसे सेवा में लाऊँ मैं .....

Comments

  1. Beautiful bhajan with beautiful thought. Thanks for sharing

    ReplyDelete
  2. इस भजन की खोज कर रहा था। उपलब्ध हो गया है। धन्यवाद जय श्री राम जी 🙏

    ReplyDelete
  3. Bahot sunder bhav hain bhajan ke 🙏

    ReplyDelete
  4. कुछ लाईनें सही नहीं हैं। " तुम्हीं व्यापक हो सूरज में, वाली लाईन गलत है।कृपया सही कर लें।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

सब देवों ने फूल बरसाये, महाराज गजानन आये

हे सिंहवाहिनी जगदम्बे

हे ज्योति रूप ज्वाला माँ, तेरी ज्योति सबसे न्यारी है

पीले सिंहों पे सवार मइया ओढ़े चुनरी

अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली